मालविका राज
‘कभी खुशी कभी ग़म’ में जूनियर पूजा का किरदार निभाने वाली मालविका राज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वे भी इस साल मां बनने वाली अभिनेत्रियों में गिनी जा रही हैं।
इन स्टार्स की फैमिली में जल्द ही नन्हे मेहमान आने वाले हैं, जिससे फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इनकी Bollywood pregnancy news 2025 से जुड़े अपडेट्स फॉलो कर रहे हैं। अब देखना ये है कि सबसे पहले कौन-सा स्टार कपल पेरेंटहुड की यह नई शुरुआत करता है।
Mouse over or long press for description.