यही वह समय था, जब दोनों के बीच दरार गहरी होनी शुरू हुई। भले ही करीब 25 साल बाद अमिताभ बच्चन को बोफोर्स मामले में क्लीन चिट मिल गई, लेकिन भाइयों का टूट चुका रिश्ता पहले जैसा कभी नहीं हो पाया।
अब भी कायम है दूरी
समय बीतने के बावजूद दोनों के बीच की दूरी आज भी बनी हुई है। यहां तक कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर अजिताभ बच्चन की पत्नी मुंबई आती भी हैं, तो वे सीधे अमिताभ बच्चन के घर जाने से बचती हैं और बाहर ही ठहरना पसंद करती हैं।
Mouse over or long press for description.